राजनीति: पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबरा गया है 'इंडी गठबंधन' राजभूषण चौधरी

नई दिल्ली, 21 सितंबर (आईएएनएस)। राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने राजद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'इंडी गठबंधन' के लोग पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "पीएम मोदी के खिलाफ जिस तरह से बार-बार अमर्यादित टिप्पणी की गई है, उसे मैं दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं। राजनीति के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी सम्मानित नेता पर टिप्पणी की जाए। पीएम मोदी ने 'सबका साथ, सबका विकास' का मंत्र अपनाया है और किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। उनकी मां ने जीवन भर संघर्ष किया और बेटे को प्रधानमंत्री बनाने में अपार त्याग किया। इस श्रेय की हकदार उनकी मां ही हैं, लेकिन राजद जैसे लोग अभद्र भाषा पर उतर आए हैं, जो पूरी तरह निंदनीय है।"
राजभूषण चौधरी ने कहा, "इंडी गठबंधन के लोग पीएम मोदी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतर आए हैं। बिहार की जनता इनको ठीक करने का काम करेगी।"
भाजपा विधायक द्वारा ओडिशा के स्कूलों में भगवद्गीता के पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल करने के प्रस्ताव का राजभूषण चौधरी ने समर्थन किया। उन्होंने कहा, "भगवद्गीता हमारी आस्था और जीवन प्रबंधन का आधार है। इससे बच्चों को अच्छे संस्कार, उपदेश और सीख मिलेगी। ओडिशा सरकार का यह कदम सराहनीय है, हम इसका स्वागत करते हैं।"
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी मुकाबले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भारत ने हमेशा पाकिस्तान को हर क्षेत्र में करारी शिकस्त दी है। पहले भी हमने ऐतिहासिक जीत हासिल की है और इस बार भी भारत जीतेगा। चाहे सीमा पर हो या खेल का मैदान, भारत पाकिस्तान को हमेशा पटखनी देता आया है और देता रहेगा।"
बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने के ऐलान पर राजभूषण चौधरी ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव सपने देख रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता ने लालू प्रसाद यादव का राज देखा है। उनके ये सपने कभी पूरे नहीं होंगे और बिहार चुनाव के बाद उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 12:26 PM IST