राजनीति: नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पूरी तरह विफल साबित हुए राहुल गांधी रामदास आठवले

नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पूरी तरह विफल साबित हुए राहुल गांधी रामदास आठवले
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में पूरी तरह विफल साबित हो चुके हैं।

नई दिल्ली,21 सितंबर(आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में पूरी तरह विफल साबित हो चुके हैं।

आठवले ने राहुल गांधी के हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी जमकर आलोचना की। उन्होंने राहुल गांधी को झूठा बताते हुए कहा कि उनके बयान तथ्यहीन और निरर्थक हैं, जो केवल लोगों को गुमराह करने का प्रयास है।

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए आईएएनएस से बातचीत में रामदास आठवले ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है और वे केवल झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। राहुल गांधी को सलाह देते हुए आठवले ने कहा कि अगर उनके पास वाकई सबूत हैं, तो वे सीधे कोर्ट जाएं या निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के पास शिकायत दर्ज कराएं।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पहले भी सबूत मांग चुका है, लेकिन सबूत नहीं दिए गए। आठवले ने आगे कहा कि राहुल गांधी कभी कहते हैं वोट जोड़े गए, कभी हटाए गए। ईसीआई ने स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची से नाम ऑनलाइन नहीं हटाए जा सकते।

कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के आरोपों पर आठवले ने व्यंग्य किया कि असली 'चोरी' कांग्रेस के संगठन में हो रही है, जहां उनके कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी की प्रगति पसंद नहीं आ रही। वे 'डेड इकोनॉमी' जैसे झूठे बयान देकर देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि विपक्ष के नेता के रूप में राहुल फेल साबित हो चुके हैं; उनके बयान निरर्थक और तथ्यहीन हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। उनके नेतृत्व में भारत तेजी से विकास कर रहा है और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। पीएम मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं। विकसित भारत 2047 का सपना हम सभी को मिलकर पूरा करना है। पीएम मोदी इतना काम कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी बेबुनियाद आरोप लगाकर सिर्फ झूठ बोलते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story