राजनीति: ओडिशा के स्कूलों में भगवद गीता पाठ पढ़ाना सही दिनेश शर्मा

लखनऊ, 21 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत देशभर में 'नमो युवा रन' का आयोजन किया गया। रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में भी 'नमो युवा रन' का आयोजन हुआ। राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने इस आयोजन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा।
उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के कई नेताओं के जन्मदिन पर पार्टी रखी जाती है। यह खबर अक्सर लोगों तक आती रहती है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सभी को स्वस्थ रहने को लेकर जागरूक करने के लिए पार्टी की तरफ से विभिन्न आयोजन हो रहे हैं।
उन्होंने विपक्ष पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के लोग जनता को गुमराह करने के लिए जातिवाद और अपराधियों को संरक्षण देते हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को एच-1बी वीजा को लेकर ज्यादा जानकारी लेने की जरूरत है। अमेरिका ने सिर्फ भारत पर सख्ती नहीं की है। यह सख्ती सबके लिए है। हर देश की अपनी नीति होती है। यह विपक्ष के लोगों को नहीं पता है। इसके लिए केंद्र सरकार देश को आत्मनिर्भर बना रही है।
ओडिशा के स्कूलों में भगवद गीता पाठ के प्रस्ताव पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि इसको राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए। यह बच्चों में नैतिकता का भाव पैदा करने के लिए जरूरी है। यह ओडिशा सरकार का एक अच्छा कदम है।
बिहार में राजद कार्यकर्ताओं की पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शर्मा ने कहा कि जैसी करनी होती है, वैसी भरनी भी होती है। जनता सब जान रही है, विधानसभा चुनाव में राजद को जवाब मिल जाएगा।
कर्नाटक के अलंद विधानसभा में 'वोट चोरी' के आरोप पर दिनेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जहां से 'वोट चोरी' की बात कर रहे हैं, वहां से उनकी ही पार्टी का विधायक जीता है। जांच में खुद सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। विपक्ष हमेशा से झूठ बोलती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 2:21 PM IST