राजनीति: लालू परिवार भ्रष्ट और सत्ता की लालसा में पूरी तरह डूबा हुआ अजय आलोक

नई दिल्ली,21 सितंबर(आईएएनएस)। बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू प्रसाद यादव के परिवार में हलचल मची हुई है। राजद और परिवार से निष्कासित तेज प्रताप यादव के बाद अब बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर परिवार के कई सदस्यों को अनफॉलो कर नाराजगी जाहिर की है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि सत्ता की होड़ में यह परिवारिक कलह और गहरा सकती है। इस पर भाजपा नेता अजय आलोक ने लालू परिवार को भ्रष्ट और सत्ता की लालसा में डूबा हुआ बताया है।
भाजपा नेता ने कहा कि लालू परिवार सत्ता की लालसा में इतना डूबा हुआ है कि इसके सदस्य आपस में ही एक-दूसरे को नुकसान पहुंचा रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे चील के घोंसले में मजबूत बच्चा कमजोर को चोंच मार-मार कर मार देता है। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्ट परिवार में एक रोहिणी बची थीं, जिनके ऊपर अभी तक कोई केस नहीं हुआ है, जो बेल पर नहीं हैं, बाकी सभी लोग बेल पर हैं।
पीएम मोदी के संबोधन पर उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। पूरा देश उत्सव के माहौल में डूबेगा और इस समय प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन एक बहुत सुखद अनुभव देश को देगा। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस त्योहार की खुशी में कुछ शहद डालेंगे।
भारत-पाकिस्तान के मैच पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हमेशा भारत ने घुटनों पर लाया है, हमारी टीम फिर से उनको घुटनों पर लेकर आएगी, इसमें कोई नई बात नहीं है।
उन्होंने विपक्षी दल के मंच से शब्दों की मर्यादा का मान नहीं रखने पर कहा कि जिस राजनीतिक दल के चरित्र में गाली देना है, भ्रष्टाचार करना है, क्राइम करना है, उनके मंच से फिर से गाली दी गई है तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद नहीं करता हूं कि यह लोग माफी भी मांगेंगे। बस बिहार की जनता देख रही है।
उन्होंने कहा कि जनता के लिए बहुत बड़ा सवाल है कि विधानसभा चुनाव में क्या राजद के 10 विधायक भी जीत कर आने चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ऐसे दलों को भारत की राजनीति में कोई जगह होनी चाहिए।
तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा कि यह सब अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, इंडी अलायंस को मालूम है कि चुनाव का परिणाम क्या है। खुद को बचाने की लड़ाई में इधर से उधर भाग रहे हैं। राहुल गांधी कुछ दिन पहले अपना अस्तित्व बचाने निकले थे, अब तेजस्वी यादव सड़कों पर निकले हैं। अधिकार यात्रा निकालने से क्या होगा, जेल तो आखिर में जाना पड़ेगा।
सैम पित्रोदा के 'पाकिस्तान घर जैसा लगता है' वाले बयान पर, भाजपा नेता ने कहा कि यह बयान गांधी परिवार की सोच को दर्शाता है। उन्होंने राहुल गांधी को सलाह दी कि भारत में उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि वे 90 चुनाव हारने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं, इसलिए उन्हें पाकिस्तान जाकर बस जाना चाहिए। नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तान में शाहिद अफरीदी भी उनकी तारीफ करते हैं, तो उन्हें वहां जाना चाहिए, भारत में रहने की क्या ज़रूरत है?
उड़ीसा के स्कूलों में भगवद गीता पढ़ाए जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि प्रस्ताव का स्वागत होना चाहिए। रोज सुबह अपने देश की संस्कृति को याद करना कोई गलत नहीं है।
कांग्रेस-राजद के सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ होने वाला नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 3:08 PM IST