राजनीति: नवरात्रों में पलवल शहर के अंदर बंद रहेंगी मीट की दुकानें मंत्री गौरव गौतम

नवरात्रों में पलवल शहर के अंदर बंद रहेंगी मीट की दुकानें मंत्री गौरव गौतम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 वर्ष की उपलब्धियों के विषय पर रविवार को हरियाणा के पलवल में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

पलवल, 21 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 वर्ष की उपलब्धियों के विषय पर रविवार को हरियाणा के पलवल में बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार चरम पर था, जब से भाजपा सरकार आई है, उसने हमेशा सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता दी है।

भाजपा सरकार हमेशा जनता के साथ खड़ी है, जनता के फायदे के लिए अनेक योजनाएं चला रही है और जनता को इसके लिए जागरूक भी कर रही है।

गौरव गौतम ने जीएसटी को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करके मोदी सरकार ने देशवासियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी कम होने से जनता और व्यापारियों को काफी फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान शहर के अंदर मांस की दुकानें बंद रहेंगी। इसके लिए अधिकारियों को भी उचित दिशा-निर्देश दिया गया है। जो भी इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौतम ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर से मीट की दुकानों को हटाया जाएगा, इसके लिए अलग से मार्केट बनी हुई है, वहीं पर बिक्री की जा सकेगी। इसके साथ ही नशे पर भी रोक लगाई जाएगी।

इसके अलावा, उन्होंने अभय चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता बताया।

उन्होंने कहा कि सोमवार से धान की खरीद शुरू हो रही है, इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है, और किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया है।

खेल मंत्री ने हरियाणा की नई खेल नीति पर कहा कि हरियाणा को खेलों का हब बनाना है। इसके लिए खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं, आर्थिक मदद और सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने युवाओं से खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की, ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story