राष्ट्रीय: बोकारो में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

बोकारो में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
झारखंड के बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में रविवार को 30 वर्षीय विवाहिता पूनम मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के माता-पिता और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उसकी हत्या का आरोप लगाया है।

बोकारो, 21 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में रविवार को 30 वर्षीय विवाहिता पूनम मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के माता-पिता और परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए उसकी हत्या का आरोप लगाया है।

पूनम की शादी करीब 7 साल पहले बालीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर निवासी मृत्युंजय शर्मा के साथ हुई थी। विवाह के शुरुआती वर्षों से ही संबंधों में तनाव की स्थिति थी। मायके वालों का आरोप है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद से दहेज की मांग को लेकर बेटी को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। स्थिति इतनी बिगड़ी कि पूनम को कई बार मायके में शरण लेनी पड़ी।

परिवार का कहना है कि पहले भी दो बार मारपीट के बाद उसे ससुराल से निकाल दिया गया था। एक बार तो वह पूरे छह महीने तक मायके में रही। बाद में समाज और रिश्तेदारों के हस्तक्षेप से समझौता कराया गया और उसे ससुराल वापस भेजा गया, लेकिन आरोप है कि वहां हालात जस के तस रहे।

पूनम के भाई ने पुलिस को बताया कि हाल ही में वह बहन को छोड़कर ससुराल आया था। दो दिन पहले जब वह फिर बहन से मिलने मिठाई लेकर पहुंचा तो सास ने उसे गाली-गलौज कर भगा दिया। इसके बाद रविवार को अचानक बहन की मौत की खबर मिली। सूचना मिलते ही बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिजनों के बयान दर्ज किए।

थाना प्रभारी का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। मृतका के पिता और भाई ने बालीडीह थाने की पुलिस को दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज करने का आवेदन सौंपा है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Sept 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story