राष्ट्रीय: राजस्थान कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत का ब्यावर दौरा, रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का किया सम्मान

ब्यावर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। देशभर में सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान के ब्यावर में साहू नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत रविवार को ब्यावर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने शहर के विजयनगर रोड स्थित साहू वाटिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में साहू नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व में सबसे मजबूत और सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरे हैं।
मंत्री अविनाश गहलोत ने साहू समाज के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर के लिए साधुवाद दिया और रक्तदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें साहू समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर सेवा कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
मंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व में सबसे मजबूत और सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरे हैं। वे देश की 140 करोड़ जनता की सेवा के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। पीएम मोदी ने देश की प्रतिष्ठा को विश्व में बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि हमें पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करना है। इसके लिए हमें केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार जो काम कर रही है, उसे हमें आगे बढ़ाने का काम करना है, तभी विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा। इस दौरान भाजपा नेता इंदर सिंह बागावास सहित समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Sept 2025 6:53 PM IST