राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा सूरजपुर-दादरी रोड पर गड्ढों से लोग परेशान, बोले-सुनवाई नहीं तो किससे पास जाएं?

ग्रेटर नोएडा सूरजपुर-दादरी रोड पर गड्ढों से लोग परेशान, बोले-सुनवाई नहीं तो किससे पास जाएं?
उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर से दादरी को जोड़ने वाली जीटी रोड कई महीने से पूरी तरह से टूट चुकी है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आलम ये है कि लगभग 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क को पार करने में लोगों को काफी समय लग रहा है।

ग्रेटर नोएडा, 22 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर से दादरी को जोड़ने वाली जीटी रोड कई महीने से पूरी तरह से टूट चुकी है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आलम ये है कि लगभग 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क को पार करने में लोगों को काफी समय लग रहा है।

यह सड़क नोएडा और दिल्ली को भी जोड़ती है। स्थानीय निवासी शाहिल ने बताया कि रोड बनवाने को लेकर कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, सांसद और विधायकों को शिकायत दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

बारिश के समय तो नाले की सफाई न होने से यह सड़क तालाब में बदल जाती है, जिससे स्थिति और भी खराब हो जाती है। सुबह के समय काम पर जाने वाले लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि यह सड़क सूरजपुर को जोड़ती है, जिसे जिले का मुख्यालय भी कहा जाता है। यहां कमिश्नर, डीएम ऑफिस और जिला न्यायालय जैसे महत्वपूर्ण संस्थान हैं, लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र की सड़कें टूटी हुई हैं और कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है।

शाहिल ने बताया कि बीते दिन एक आदमी गिरकर घायल हो गया था। खराब सड़क की वजह से दुकानों पर भी कोई नहीं आता है। गंदे पानी की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। हम लोगों के रोजगार भी प्रभावित हुए हैं।

स्थानीय निवासी राहुल ने बताया कि लोगों में काफी गुस्सा है कि हर साल बजट पास होने के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं दिखता। सड़क पर हर तरफ मलबा पड़ा हुआ है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। जब जनप्रतिनिधि उनकी नहीं सुन रहे हैं तो वे अपनी समस्या लेकर कहां जाएं?

उन्होंने कहा कि खराब सड़कों की वजह से हम लोगों के परिवार वाले भी कहीं नहीं जा पाते हैं। रिश्तेदार भी गंदगी की वजह से नहीं आते हैं। कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई है, लेकिन अधिकारी यही बोलकर वापस कर देते हैं कि काम जल्द शुरू हो जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story