पाकिस्तान में यात्री वाहनों पर फायरिंग, चार लोगों की मौत, तीन घायल
इस्लामाबाद, 7 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में रविवार को हमलावरों ने दो यात्री वाहनों पर फायरिंग की। जिसमें दो सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मुहम्मद इमरान ने कहा कि बंदूकधारियों ने ऑटोमेटिक हथियारों से वाहनों को निशाना बनाया।
जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस, सुरक्षाबल और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया। वहीं शवों को भी कब्जे में लेकर अस्पताल भेजा।
पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
--आईएएनएस
एफजेड/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jan 2024 4:26 PM IST