छात्रों ने एनटीए से कहा, दूर की जाएं यूजीसी नेट की अनियमितताएं

छात्रों ने एनटीए से कहा, दूर की जाएं यूजीसी नेट की अनियमितताएं
नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। यूजीसी नेट की परीक्षा देने वाले कई छात्रों का कहना है कि कुछ विषयों की उत्तर कुंजी (आंसर की) में पचास प्रतिशत से अधिक उत्तर गलत हैं। इन छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से विसंगतियां दूर करने की मांग की है।

नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)। यूजीसी नेट की परीक्षा देने वाले कई छात्रों का कहना है कि कुछ विषयों की उत्तर कुंजी (आंसर की) में पचास प्रतिशत से अधिक उत्तर गलत हैं। इन छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से विसंगतियां दूर करने की मांग की है।

इस संदर्भ में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूजीसी एवं एनटीए के समक्ष लिखित में यह मांग रखी है। छात्रों का कहना है कि कुछ विषयों की जारी उत्तर कुंजी में पचास प्रतिशत से अधिक उत्तर गलत होने का संज्ञान लिया जाना चाहिए। इन गलतियों को तत्काल सुधार की आवश्यकता है ताकि छात्रों के बीच उत्पन्न हुई असमंजस व अनिश्चिता की स्थिति दूर हो सके।

अभाविप ने मांग की है कि आवेदन से लेकर परिणाम जारी होने तक आने वाली सभी अनियमितताओं पर ध्यान देते हुए पूरी प्रक्रिया को गलती रहित बनाया जाए। छात्र संगठन का मानना है कि इस प्रकार की गंभीर अनियमितताओं से छात्रों के समय एवं भविष्य दोनों ही संकट में आते हैं।

गौरतलब है कि 5 जनवरी को एनटीए द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की गई थी। इसमें कुछ विषयों में (विशेषतया आर्किटेक्चर सहित) अनेकों छात्रों द्वारा मिलान किया गया तो पचास प्रतिशत से भी अधिक उत्तर गलत पाए गए।

छात्रों का कहना है कि इतने अधिक उत्तरों के हेतु एक अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया जाना भी संभव नहीं है। छात्रों ने दोनों ही संस्थाओं से संपर्क का प्रयास भी किया, जिसका कोई उत्तर नहीं मिला। पूर्व में यूजीसी नेट के आवेदन के समय भी तकनीकी समस्या के चलते अनेकों छात्र परीक्षा में आवेदन नहीं कर पाए थे। अभाविप ने पत्र लिखकर दोनों ही संस्थाओं से इस प्रकार की गंभीर अनियमितताओं को तत्काल प्रभावी कदम उठाकर दूर करने की मांग की है।

अभाविप के याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा में बार-बार इस प्रकार गंभीर अनियमितताओं का आना दुर्भाग्यपूर्ण एवं अस्वीकार्य है। जहां देश एनईपी के माध्यम से देश में शिक्षा क्षेत्र में व्यापकता एवं अवसरों का निर्माण कर रहा है, वहीं, एनटीए द्वारा परीक्षाओं में इस प्रकार की अनियमितताएं छात्रों के भविष्य को अधर में डालने वाली हैं।

अभाविप की मांग है कि तत्काल संज्ञान में लेकर एनटीए द्वारा इन अनियमितताओं को दूर करना चाहिए।

--आईएएनएस

जीसीबी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Jan 2024 2:55 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story