भाजपा ने राजद से पूछे सवाल, 'सनातन की संस्कृति और संस्कार से घबराहट क्यों ?'

भाजपा ने राजद से पूछे सवाल, सनातन की संस्कृति और संस्कार से घबराहट क्यों ?
पटना, 8 जनवरी (आईएएनएस)। राजद नेताओं द्वारा मंदिर को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने सवाल पूछे हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को पूछा है कि राजद को सनातन की संस्कृति और संस्कार से घबराहट क्यों हो रही है।

पटना, 8 जनवरी (आईएएनएस)। राजद नेताओं द्वारा मंदिर को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने सवाल पूछे हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को पूछा है कि राजद को सनातन की संस्कृति और संस्कार से घबराहट क्यों हो रही है।

उन्होंने कहा कि सनातन की संस्कृति और उनके संतानों का अपमान करना इनकी दिनचर्या बन गई है। एक तरफ तेजस्वी यादव सजायाफ्ता पिता को लेकर धर्म स्थल जाते हैं। वहां सपरिवार मुंडन भी कराते हैं, जबकि दूसरी तरफ चंद्रशेखर, फतेह बहादुर और अनिता देवी से सनातन के संतानों और देवताओं को अपमानित कराने का बयान दिलवाते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे राजद के मंत्रियों को हिंदू धर्म विरोधी आचरण और गतिविधियों के कारण शीघ्र बर्खास्त करें। इन विधर्मियों के साथ मिलकर सरकार चला रहे जदयू को भी अब अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जदयू इनके सनातन विरोधी गतिविधियों और बयान से असहमत है तो दोहरा चरित्र का त्याग करना होगा तथा कथनी और करनी एक करना होगा। राज्य की जनता राजद के सनातन संस्कृति विरोधी गतिविधियों से आहत है। सनातन के सन्तानों को एक होता देख फिर से जातीय लहर पैदा करने का खेल कर रहे हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Jan 2024 9:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story