बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो कराया जाएगा गुजरात भवन का निर्माण : स्मृति ईरानी

पटना, 10 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को अपनी एक दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान पटना में रह रहे पंजाबी, सिंधी, गुजराती व बंगाली समाज के लोगों से मुलाकात की। पटना के एक होटल में हुई इस मुलाकात के दौरान उन्होंने 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुशासन स्थापित कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के अपने मिशन को पूरा किया है। समाज के हर तबके तक बिना भेदभाव के विकास की धारा को पहुंचाया है।
ईरानी के साथ इस मुलाकात में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, मीडिया प्रभारी और पूर्व विधायक मनोज शर्मा तथा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल उपस्थित रहे।
इस दौरान ईरानी ने गुजराती समाज की मांग पर कहा कि 2025 में आप सब सहयोग कर बिहार में भाजपा की सरकार बनाएं, यहां गुजरात भवन जरूर बनेगा।
उन्होंने कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी बिना एक दिन का भी विश्राम किए अनवरत देश की सेवा में जुटे रहे हैं। उनकी इस सेवा-भाव के कारण ही आज देश में चतुर्दिक खुशहाली है और खास कर गरीबों के जीवन में उजाला आया है। 13.50 करोड़ लोगों को गरीबी के भंवर से बाहर निकाला गया है। केंद्र की कई योजनाओं का सीधा लाभ गरीबों तक पहुंचा है। ऐसे में हम सबको 2024 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jan 2024 9:36 PM IST