हाउस कीपिंग का काम करने वाले ने साथी के साथ मिलकर की थी फ्लैट से लाखों की चोरी
नोएडा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा की फेज-2 थाना पुलिस ने चोरी करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2 लाख 23 हजार 600 रुपये नगद, 3 घड़ी, सोने-चांदी और डायमंड के गहने बरामद किए गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर 2023 को थाना फेज-2 पर पीड़िता ने सूचना दी थी की 24 दिसंबर की शाम को वह अपने घर का लॉक लगाकर लोट्स पनास सोसाइटी में मेला में गई थी।
मेला समाप्त होने के बाद जब रात 11.00 बजे वापस अपने फ्लैट पर आई और फ्लैट खोला तो देखा कि अलमारी खुली हुई थी और नीचे सामान बिखरा हुआ था, सामान चेक किया तो पता चला कि लगभग 85,000 रुपये, सोने और डायमंड की ज्वैलरी, चांदी की पायल 3 जोड़ी, एक ब्रेसलेट चांदी, तीन लेडीज घड़ी गायब थी और लॉक टूटे हुए थे और फ्लैट की 3 चाबी में से 1 चाबी गायब थी।
पुलिस ने मो. मुनाजिर उर्फ राजा और प्रकाश झा को गिरफ्तार किया। मो. मुनाजिर उर्फ राजा पीड़िता के घर में हाउसकीपिंग का काम करता था। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूली। उसने कुछ रुपये प्रकाश झा को दिए थे। जबकि, जेवरात भंगेल और बिहार में बेचे थे।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jan 2024 6:39 PM IST