अन्य: दिल्ली हाई कोर्ट ने गुजराती न्यूज आउटलेट को आज तक ट्रेडमार्क उपयोग करने से रोका
नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली हाई कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश जारी कर 'आज तक वॉच न्यूज' के नाम से संचालित होने वाले गुजरात स्थित समाचार आउटलेट को 'आज तक' ट्रेडमार्क का उपयोग करने से रोक दिया है।
यह आदेश हिंदी समाचार चैनल आज तक के मालिक लिविंग मीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दायर ट्रेडमार्क उल्लंघन मुकदमे के जवाब में आया है।
जस्टिस अनीश दयाल ने प्रतिवादियों को अपने डोमेन नाम या ईमेल पते में 'आज तक' को शामिल करने से भी रोक दिया, साथ ही कथित रूप से उल्लंघन करने वाले किसी भी सोशल मीडिया हैंडल को हटाने का भी निर्देश दिया।
अंतरिम आदेश तब तक प्रभावी रहेगा जब तक अदालत 16 मई को मामले पर पुनर्विचार नहीं करती।
अदालत का फैसला लिविंग मीडिया इंडिया के इस दावे के बाद आया है कि जय जयेशभाई टैंक के स्वामित्व वाली गुजरात स्थित कंपनी एक यूट्यूब चैनल और 'आज तक वॉच' नाम के अखबार के लिए 'आज तक' ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर रही है।
अदालत ने पाया कि प्रथम दृष्टया मामला आजतक के पक्ष में है, जिसके चलते अंतरिम आदेश जारी करना पड़ा।
अदालत ने कहा कि यदि प्रतिवादी दो सप्ताह के भीतर अनुपालन करने में विफल रहता है, तो डोमेन नाम रजिस्ट्रार को प्रतिवादी की वेबसाइटों को निलंबित/ब्लॉक करना चाहिए, और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को कथित रूप से उल्लंघन करने वाले निशान वाले खातों या चैनलों को निष्क्रिय करना चाहिए।
--आईएएनएस
एसकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jan 2024 6:56 PM IST