व्यापार: चीनी बाजार चुनना एक मौका है : ली छ्यांग
बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेकर विशेष भाषण दिया। उन्होंने बल दिया कि चीन अपने वादे पर अटल रहने वाला देश है। चीनी बाजार चुनना खतरे के बजाय मौका है।
उन्होंने विश्व आर्थिक बहाली बढ़ाने के लिए पांच सूत्रीय सुझाव प्रस्तुत किए, जिनमें समग्र आर्थिक नीतियों के समन्वय को मजबूत बनाना, व्यापार व निवेश के मुक्तिकरण व सुविधा को बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक चेन व सप्लाई चेन की स्थिरता व सुगमता की सुरक्षा करना, अंतररराष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग मजबूत करना, हरित विकास और दक्षिण-उत्तर, दक्षिण-दक्षिण सहयोग बढ़ाना शामिल हैं।
उन्होंने बल दिया कि पिछले कुछ सालों से चीन वैश्विक विकास का महत्वपूर्ण ईंजन बना हुआ है और गुणवत्ता विकास से चौतरफा तौर पर चीनी आधुनिकीकरण बढ़ा रहा है। दीर्घकाल तक चीनी अर्थव्यवस्था का अच्छे की ओर बढ़ने का आम रूझान नहीं बदलेगा। चीन विश्व व्यापार व निवेश के लिए अधिक खुली जगह प्रदान करेगा।
इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के नेताओं, उद्योग व वाणिज्य, शोध व मीडिया जगत के 1500 प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2024 2:45 PM IST