हरियाणा सरकार में सब कुछ ठीक नहीं कुमारी शैलजा

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा में पुलिस अधिकारी के सुसाइड मामले को लेकर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाणा सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक अधिकारी सुसाइड कर रहे हैं, इसका मतलब यह है कि हरियाणा सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है।
राजधानी दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप कुमार की आत्महत्या मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह घटना हरियाणा सरकार की विफलता को उजागर करती है, जहां अधिकारी सिस्टम पर भरोसा खो चुके हैं।
एएसआई संदीप की मौत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के एक सप्ताह बाद हुई है, जिससे पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार और दबाव के आरोपों ने जोर पकड़ लिया है। कुमारी शैलजा ने कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि यह बहुत गंभीर मामला है। इससे साफ पता चलता है कि हरियाणा सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। न तो प्रशासन और न ही अधिकारियों को सरकार या सिस्टम पर भरोसा है। पूरन कुमार के बाद एक और अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है। अफसरों को सरकार के सिस्टम पर भरोसा नहीं रहा। यह सरकार की विफलता है कि अफसर सुसाइड कर रहे हैं। निष्पक्ष न्याय के लिए सरकार को खड़ा होना चाहिए, तभी इस तरह की घटनाएं क्यों पैदा हो रही हैं?
बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की थी। मीडिया से उन्होंने कहा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वाई पूरन कुमार के परिवार से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया है, लेकिन वह वादा पूरा नहीं हो रहा है। वाई पूरन कुमार के साथ कई साल से संस्थागत भेदभाव किया जा रहा था। उनका करियर ख़त्म करने और उन्हें अपमानित करने के लिए कई अफसर काम कर रहे थे।
ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। ऐसी घटनाओं से देश के करोड़ों दलित भाई-बहनों को गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हों-सक्षम हों, लेकिन अगर आप दलित हैं तो आपको दबाया, कुचला और फेंका जा सकता है। हमें ये स्वीकार नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 3:41 PM IST