बिजनौर में खाली प्लॉट में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बिजनौर, 17 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना अंतर्गत बगदाद अंसार गांव में एक खाली पड़े प्लॉट से युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान अकरम पुत्र अनवर के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर को करीब 1:30 बजे एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस उपाधीक्षक सर्वम सिंह ने कहा कि सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस को बगदाद अंसार गांव के बाहरी इलाके में खाली पड़े प्लॉट से अकरम का शव मिला, जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। इस दौरान क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने मौके से सबूतों को इकट्ठा किया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे जांच की जा रही है।
--आईएएनएस
विमल कुमार/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jan 2024 7:54 PM IST