राष्ट्रीय: बिहार चुनाव में अति पिछड़ा समाज के 75 लोगों को एक राजनीतिक प्लेटफॉर्म से लड़ाऊंगा : प्रशांत किशोर

बिहार चुनाव में अति पिछड़ा समाज के 75 लोगों को एक राजनीतिक प्लेटफॉर्म से लड़ाऊंगा : प्रशांत किशोर
चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक प्लेटफॉर्म से अति पिछड़ा समाज के 75 लोगों को चुनाव लड़ाऊंगा।

पटना, 20 जनवरी (आईएएनएस)। चर्चित चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में एक राजनीतिक प्लेटफॉर्म से अति पिछड़ा समाज के 75 लोगों को चुनाव लड़ाऊंगा।

इस घोषणा के बाद यह तय माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर जल्द नई राजनीतिक पार्टी बनाने वाले हैं।

पटना में कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि गरीबों का हक हर उस सरकार ने मारा है, जो पिछड़ों की बात कर पिछड़ों से सिर्फ वोट लेते आया है। 2025 के विधानसभा चुनाव में पहली बार आप देखेंगे कि किसी राजनीतिक प्लेटफॉर्म से कम से कम 75 लोग अति पिछड़े समाज से विधायक का चुनाव लड़ेंगे।

प्रशांत किशोर ने घोषणा करते हुए कहा कि जन सुराज प्रत्येक वर्ष अति पिछड़ा समाज के 500 मेधावी बच्चों को शिक्षा भी दिलाएगा। राज्य के प्रत्येक जिले से 10 से 15 बच्चों को चुना जाएगा और फिर वे चाहें तो उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने में भी पूरी तरह से मदद करेगा।

शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक रहने की अपील करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नेताओं के लिए नारा लगाने से बात नहीं बनेगी। आपको अपने बच्चों के लिए खड़ा होना पड़ेगा तभी समाज में सुधार आएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Jan 2024 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story