राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ के बाद दो घायल समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और कार बरामद
ग्रेटर नोएडा, 22 जनवरी (आईएएनएस)। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना बीटा-2 पुलिस व बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में दो घायल बदमाश सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
अभियुक्तो के कब्जे से तीन तमन्चे, तीन जिन्दा कारतूस और तीन खोखा 315 बोर व घटना से सम्बन्धित डेबिट कार्ड, आधार कार्ड व घटना में इस्तेमाल कार बरामद हुई है।
ये बदमाश राह चलते लोगों को जबरन कार में बिठाकर उनसे लूटपाट किया करते थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बीटा-2 पुलिस टीम व शातिर लुटेरों के बीच बीती देर रात 130 मीटर सर्विस रोड़ थाना क्षेत्र बीटा-2 पर हुई मुठभेड के दौरान तीन बदमाश धर्मपाल, मोहित कुमार और अनुराग यादव को गिरफ्तार किया गया है।
धर्मपाल और मोहित को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के पास से तीन तमन्चे, तीन जिन्दा व तीन खोखा कारतूस 315 बोर और कार बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया है की अभियुक्तों ने 21 जनवरी को तड़के चार बजे के लगभग होन्डा चौक पर खडे पीडित के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और उसका मोबाइल फोन, आधार कार्ड तथा डेबिट कार्ड ले लिया। उन्होंने उसके बैंक खातों में 42 हजार रुपये ट्रान्सफर किये थे। इसके अलावा इन बदमाशों ने पीडित के दोस्तों को फोन कर पीडित को मारने की धमकी देकर उनसे अपने खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रान्सफर कराये और पीडित को गम्भीर रूप से घायल कर बेहोश होने पर सडक किनारे फेंक कर फरार हो गये।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Jan 2024 12:17 PM IST