राष्ट्रीय: स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग का एक अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 23 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस फिलहाल अभी भी रवि काना की तलाश कर रही है, लेकिन, रवि काना को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। रवि काना के खिलाफ गैंगरेप का एक मामला नोएडा थाने में दर्ज किया गया था। जिसके बाद उसके कई पुराने मामलों को देखते हुए ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा टू में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज हुआ और कार्रवाई शुरू हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बीटा 2 पुलिस ने रवि काना की गाड़ी चलाने वाले उसके गैंग के एक अभियुक्त प्रह्लाद को एटीएस गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त शातिर किस्म का स्क्रैप माफिया है। जिसका एक सक्रिय गैंग है। इस गैंग का लीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना है।
इस गैंग में राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, विक्की उर्फ दौलतराम, विकास नागर, काजल झा, मधु, गैंग के सदस्य हैं जो सरिया व स्क्रैप के अवैध व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2024 8:33 PM IST