राष्ट्रीय: बेटी को चंबल नदी में फेंका

बेटी को चंबल नदी में फेंका
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया की पति ने चार साल की मासूम बेटी को ही चंबल में फेंक दिया।

मंदसौर 24 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया की पति ने चार साल की मासूम बेटी को ही चंबल में फेंक दिया।

बच्ची की तलाश का अभियान जारी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि भानपुरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी टैंक में रहने वाले रघुनंदन मीणा का सोमवार को अपनी पत्नी सोहन बाई से विवाद हो गया। पत्नी ने उसे छोड़कर जाने की धमकी दी।

पत्नी की धमकी से आक्रोशित रघुनंदन चार साल की बेटी चेतना को अपने साथ ले गया और उसे चंबल नदी में फेंक दिया।

बताया गया है कि मंगलवार की शाम को पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया मगर अंधेरा होने पर रोक दिया गया। बच्ची की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने पूछताछ में आपसी विवाद का जिक्र किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Jan 2024 8:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story