राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को 50 लाख 'फर्स्ट टाइम वोटर्स' के साथ करेंगे वर्चुअल संवाद
नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहे 7 करोड़ से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटरों को लुभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब खुद मोर्चा संभालने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को देश के 50 लाख से ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर्स के साथ वर्चुअल संवाद कर उन्हें अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने के साथ-साथ 2014 के पहले के भारत और उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद के भारत का अंतर भी बताने और समझाने का प्रयास करेंगे।
भाजपा के युवा मोर्चा (भारतीय जनता युवा मोर्चा) ने प्रधानमंत्री मोदी के गुरुवार के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने मेगा प्लान की जानकारी देते हुए पार्टी राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को बताया कि देश के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री इतने बड़े पैमाने पर पहली बार वोट करने वाले युवाओं के साथ संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि देश में 18 से 25 वर्ष के लगभग 7 करोड़ से अधिक नवमतदाता हैं। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश के 5 हजार स्थानों पर आयोजित 'नमो नवमतदाता सम्मेलन' के दौरान पहली बार वोट डालने जा रहे 50 लाख नव मतदाताओं (फर्स्ट टाइम वोटर्स) को वर्चुअली संबोधित करेंगे। गुरुवार को देश के 5 हजार अलग-अलग स्थानों पर नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए लाखों युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देश के एक करोड़ के लगभग नव मतदाताओं के साथ जुड़ेंगे। उन्होंने पिछले 9 साल में मोदी सरकार द्वारा युवा केंद्रित विकास को ध्यान में रख कर चलाई गई बड़ी-बड़ी योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए हैं। प्रधानमंत्री लगातार युवाओं को राजनीति में सक्रिय होने और राष्ट्र निर्माण में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। मोर्चा कार्यक्रम में विकसित भारत अंबेस्डर के तौर पर युवाओं का रजिस्ट्रेशन भी करेगा।
उन्होंने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाने के प्रबल समर्थक पीएम मोदी पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को उज्जवल भारत के लिए उचित विकल्प चुनने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे। प्रधानमंत्री युवाओं के बीच पार्टी की पैठ बढ़ाने के लिए नए मतदाताओं (नवमतदाता) का महत्व समझाएंगे। युवा मोर्चा ने एक व्यापक आउटरीच रणनीति को क्रियान्वित किया, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों, युवा संगठनों, घरों, खेल के मैदानों और कोचिंग सेंटरों को शामिल किया गया।
--आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jan 2024 8:06 PM IST