राष्ट्रीय: मध्य प्रदेश कांग्रेस में उम्मीदवारी पर मंथन

मध्य प्रदेश कांग्रेस में उम्मीदवारी पर मंथन
मध्य प्रदेश कांग्रेस में आगामी लोकसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा का दौर शुरू हो रहा है। उम्मीदवार कैसा हो, उसकी जमीनी पकड़ कितनी है और वह विरोधी दल के उम्मीदवार का किस तरह से मुकाबला कर सकता है, इस पर भी विचार का क्रम शुरू हो रहा है।

भोपाल, 2 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस में आगामी लोकसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा का दौर शुरू हो रहा है। उम्मीदवार कैसा हो, उसकी जमीनी पकड़ कितनी है और वह विरोधी दल के उम्मीदवार का किस तरह से मुकाबला कर सकता है, इस पर भी विचार का क्रम शुरू हो रहा है।

दरअसल, राज्य में लोकसभा की 29 सीटें है और उनमें से 28 पर भाजपा का कब्जा है, सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा ही कांग्रेस के पास है, जहां से नुकलनाथ सांसद हैं। पार्टी दिग्गज नेताओं को भी मैदान में उतारना चाहती है, मगर ये नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं। उसके बावजूद पार्टी ने शनिवार को भोपाल में प्रदेश स्तरीय चुनाव समिति (मध्यप्रदेश) और उसके बाद मप्र कांग्रेस लोकसभा प्रभारियों की आवश्यक बैठक बुलाई है।

इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मध्यप्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षा रजनी पाटिल एवं सदस्य परगत सिंह, कृष्णा अलीवरु के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मौजूद रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष व सदस्य बैठक के अलावा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में ही कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगी। लोकसभा चुनाव के सभी संभावित आवेदक भी उक्त तीनों नेतागणों से मुलाकात कर सकेंगे।

सूत्रों का कहना है कि राज्य की 29 में से लगभग एक दर्जन सीटें ऐसी है, जहां कांग्रेस के पास सक्षम उम्मीदवारों का संकट है। वह विधानसभा चुनाव हारने वालों पर भी दांव लगा सकती है। इसकी वजह भी है क्योंकि कई नेता ऐसे हैं, जो चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओ की इच्छा है कि राज्य के प्रमुख नेताओं को मैदान में उतारा जाए, जिससे लोकसभा चुनाव में पार्टी लड़ती नजर आए। शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह बात उठ भी सकती है, जिसमें लोकसभा प्रभारी दावेदारों का जिक्र तो करेंगे ही साथ में कार्यकर्ता की मंशा भी बताएंगे।

--आईएएनएस

एसएनपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Feb 2024 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story