राष्ट्रीय: उत्तराखंड में 4 से 5 फरवरी तक उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का पूर्वानुमान
देहरादून, 3 फरवरी (आईएएनएस)। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने राज्य के उच्च हिमालय क्षेत्र में कहीं-कहीं बहुत ही हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि 2,800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है।
4 से 5 फरवरी तक उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं। 6 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, जनपदों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने 6 जनवरी को उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। टिहरी, देहरादून, पौड़ी जनपदों में 4 और 5 फरवरी को कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है।
इसके अलावा अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में 4 और 5 फरवरी को गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है।
--आईएएनएस
स्मिता/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Feb 2024 9:17 PM IST