राष्ट्रीय: आईएएनएस एक्सक्लूसिव उत्तराखंड समान नागरिक संहिता ड्राफ्ट की यह खासियत है चौंकाने वाली
नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 का ड्राफ्ट उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कमेटी द्वारा सौंप दिया गया है। इस ड्राफ्ट के आने के बाद से ही भाजपा शासित कई राज्यों में इसी तरह के कानून बनाने को लेकर भी तैयारी तेज हो गई है। इस ड्राफ्ट में कई सारी चीजें हैं, जो बेहद चौंकाने वाली हैं और ड्राफ्ट के जारी होने के साथ ही चर्चा का विषय बन गई हैं।
दरअसल, इस ड्राफ्ट के कवर पेज पर 'समानता द्वारा समरसता' समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 लिखा हुआ है। इसके साथ ही बता दें कि इसमें जो न्याय की देवी की तस्वीर है, जिसके हाथ में तराजू है और उसकी आंखों से पट्टी गायब है, जो चर्चा में है।
इस ड्राफ्ट को लेकर जो सबसे विशेष बात है, वह यह है कि ड्राफ्ट के हिंदी वर्जन में किसी भी अन्य भाषा जैसे की उर्दू के शब्दों का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया गया है। मतलब इस ड्राफ्ट को पूरी तरह से हिंदी में तैयार किया गया है। भारत के किसी भी कानूनी ड्राफ्ट में यह पहला ड्राफ्ट है, जिसको पूरी तरह से हिंदी में ही लिखा गया है और इसमें किसी अन्य भाषा के शब्दों का प्रयोग नहीं हुआ है।
राजकीय भाषा के रूप में संविधान में वर्णित हिंदी में पूरी तरह से किसी कानूनी ड्राफ्ट को तैयार करने का काम देवभूमि उत्तराखंड से किया गया है। यानी देश में हिंदी को लेकर इस तरह की एक नई शुरुआत हुई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Feb 2024 10:05 PM IST