राष्ट्रीय: मां पर था चोरी का आरोप, चार साल के बच्चे को पत्थरों से कूचकर मार डाला

मां पर था चोरी का आरोप, चार साल के बच्चे को पत्थरों से कूचकर मार डाला
झारखंड के गढ़वा जिले में चार वर्ष के एक बच्चे की नृशंस तरीके से पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई। उसका क्षत-विक्षत शव कुएं से बरामद किया गया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग लड़की को भी डिटेन किया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रांची, 8 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के गढ़वा जिले में चार वर्ष के एक बच्चे की नृशंस तरीके से पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई। उसका क्षत-विक्षत शव कुएं से बरामद किया गया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग लड़की को भी डिटेन किया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

वारदात गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनदाग गांव की है। बच्चे की हत्या की वजह चौंकाने वाली है। पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक सोनदाग ग्राम निवासी सकेंद्र यादव के घर में कुछ दिनों पहले ढाई लाख रुपए चोरी हुई थी। चोरी का आरोप गांव की ही रानी देवी और सकेंद्र की भतीजी पर लगा था।

मामला सामने आने के बाद सकेंद्र की भतीजी ने चोरी के 51 हजार रुपए वापस कर दिए थे। बाकी पैसा वापस देने के लिए सकेंद्र और उसका परिवार लगातार रानी देवी पर दबाव बना रहा था। पैसा वापस नहीं मिलने पर सकेंद्र और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने रानी देवी को सबक सिखाने की योजना बनाई।

उन्होंने बुधवार को उनके चार वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया और पत्थरों से कूचकर उसकी हत्या करने के बाद शव को कुएं में फेंक दिया। रानी देवी ने बच्चे के अपहरण को लेकर स्थानीय थाना में सकेंद्र समेत सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो पुलिस एक्टिव हुई।

गुरुवार को गांव के ही कुएं से बच्चे का शव बरामद किया गया। इसके बाद सकेंद्र यादव और उनकी पत्नी बीमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि रानी देवी को सबक सिखाने के लिए पत्थरों से कूचकर बच्चे की हत्या कर दी गई थी।

गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Feb 2024 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story