बाजार: निफ्टी में चार हफ्ते की बढ़त का सिलसिला टूटा

मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। निफ्टी में शुक्रवार को चार हफ्ते की बढ़त का सिलसिला टूट गया। इस सप्ताह इसमें 2.1 फीसदी की गिरावट आई और साप्ताहिक चार्ट पर मंदी का पैटर्न बना। ये बात एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने कही है।
निफ्टी 123 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,023.35 पर बंद हुआ, वहीं सेंसेक्स 454 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,643.43 पर बंद हुआ।
जसानी ने कहा, "निफ्टी को बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा। लग रहा है कि यह जारी रहेगा।"
उन्होंने कहा कि स्मॉलकैप सूचकांक हरे निशान में समाप्त हुआ।
अमेरिका में थोक कीमतों में उछाल के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को झटका लगा है। इसके चलते एशियाई बाजार शुक्रवार को लुढ़क गए।
बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो के शोध विश्लेषक वैभव विदवानी ने कहा कि निवेशकों ने स्मॉल और मिडकैप इक्विटी से हाथ खींच लिए हैं। हाई वैलुएशन पर चिंता और म्यूचुअल फंडों की सेबी की जांच के चलते हाल के हफ्तों में मिड और स्मॉल कैप शेयरों में गिरावट आई है, जिससे निवेशकों के मूड पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2024 5:42 PM IST