टेलीविजन: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में शामिल होने पर कैसी थी परिवार की प्रतिक्रिया? निरवान आनंद ने बताया

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में शामिल होने पर कैसी थी परिवार की प्रतिक्रिया? निरवान आनंद ने बताया
इन दिनों एक्टर निरवान आनंद लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अजय के किरदार के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके घरवालों को पता चला कि वह इस शो में शामिल हो गए हैं, तो सभी सदस्य फोन करके सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को बताने लगे थे।

मुंबई, 31 जुलाई (आईएएनएस)। इन दिनों एक्टर निरवान आनंद लोकप्रिय टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में अजय के किरदार के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब उनके घरवालों को पता चला कि वह इस शो में शामिल हो गए हैं, तो सभी सदस्य फोन करके सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को बताने लगे थे।

अजय, विरानी परिवार के दामाद हैं, जो तुलसी और मिहिर की गोद ली हुई बेटी परिधि के पति हैं। इस किरदार को शगुन शर्मा निभा रही हैं।

निरवान ने किरदार के बारे में बताया, ''अजय एक सकारात्मक और जिम्मेदार इंसान है। वह एक परंपरागत परिवार से आता है और कहानी में कई उतार-चढ़ाव के बीच उसकी शादी परिधि से होती है। दर्शकों को दोनों के रिश्ते में प्यार और तकरार देखने को मिलेंगे, लेकिन अजय हर मुश्किल घड़ी में पत्नी का समर्थन करेगा और उनके साथ खड़ा रहेगा।''

निरवान के मुताबिक, इस शो में शामिल होना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।

उन्होंने कहा, ''मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए सबसे बड़े अवसरों में से एक है।''

उन्होंने बताया कि जब उनके परिवार वालों ने इस शो में कास्ट होने की खबर सुनी, तो वे बेहद खुश हुए, खासकर उनकी मां। परिवार के सभी सदस्य उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

निरवान ने कहा, ''मेरे माता-पिता मुझसे भी ज्यादा उत्साहित हैं। मेरी मां ने यह खुशखबरी देने के लिए सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन कर दिया और सभी से आग्रह किया है कि वे हर रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर यह शो जरूर देखें, ताकि वे निरवान को टीवी पर देख सकें।''

निरवान ने स्मृति ईरानी के साथ स्क्रीन साझा करने के बारे में बात करते हुए कहा, ''वह टीवी इंडस्ट्री की एक आइकॉन हैं। शुरुआत में उनके सामने एक्टिंग करते हुए मुझे थोड़ी घबराहट हुई, लेकिन रिहर्सल के दौरान मैं सहज हो गया और अब पूरे आत्मविश्वास के साथ सीन कर रहा हूं।''

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में रोहित सुचांती, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, केतकी दवे, अंकित भाटिया, बरखा बिष्ट जैसे अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 July 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story