अपराध: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को किया गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद
नोएडा, 13 जुलाई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से अवैध असलहा, बिना नंबर प्लेट की बाइक और लूट का फोन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि बीती देर रात थाना फेस-3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया।
लेकिन वे रुकने के बजाए होटल अंतारा के सामने से विपरीत दिशा में सेक्टर-67 की सर्विस रोड पर भागने लगे। इसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। इस दौरान बदमाशों की ग्रीन बेल्ट के पास फिसलकर गिर गई।
पुलिस को पीछे आता देख उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अर्जुन शर्मा उर्फ छोटे (24) पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि, दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक चोरी की अपाचे बाइक, दो मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा खोखा व एक खाली खोखा बरामद किया है।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि अर्जुन शर्मा उर्फ छोटे बुलंदशहर का रहने वाला है। अभी वह गाजियाबाद स्थित खोड़ा कालोनी में रहता है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में चार मुकदमें दर्ज हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 July 2024 8:26 AM IST