अंतरराष्ट्रीय: उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर आक्रमण किया तो उसे 'अपना अंत' झेलना पड़ेगा राष्ट्रपति यून
सियोल, 21 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येओल ने बुधवार को चेतावनी दी कि यदि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ वार्षिक संयुक्त अभ्यास करते समय देश पर आक्रमण करने का प्रयास करता है, तो उसे अपने शासन का अंत झेलना पड़ेगा।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यून ने यह टिप्पणी सियोल के दक्षिण में योंगिन में ग्राउंड ऑपरेशन कमांड के दौरे के दौरान की, जहां उन्हें उल्ची फ्रीडम शील्ड के बारे में जानकारी मिली।
11 दिनों तक चलने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत सोमवार को हुई।
यून ने कहा कि "उत्तर कोरिया का शासन धरती पर सबसे तर्कहीन है जो किसी भी समय उकसावे की कार्रवाई कर सकता है। केवल हमारी सेना की मजबूत सैन्य तत्परता ही उनको गलत अनुमान लगाने से रोक सकती है।"
राष्ट्रपति यून ने सैन्य तत्परता का आकलन करने और बढ़ते उत्तर कोरियाई सैन्य खतरों के खिलाफ सहयोगियों की संयुक्त रक्षा स्थिति को बढ़ाने में संयुक्त अभ्यास के महत्व को रेखांकित किया।
राष्ट्रपति यून ने दक्षिण कोरिया के आधिकारिक नाम का उल्लेख करते हुए कहा, "हमें उत्तर कोरियाई शासन को यह स्पष्ट कर देना चाहिए, जो बलपूर्वक एकीकरण के सपने देखता है और लगातार कोरिया गणराज्य पर नज़र रखता है, कि कोई भी आक्रमण उसके शासन के अंत की ओर ले जाएगा।"
उन्होंने उत्तर कोरिया की लंबी दूरी तक मार करने वाली तोपों और मिसाइलों के खिलाफ मजबूत मारक क्षमता का भी आह्वान किया, जो सियोल क्षेत्र के मारक दूरी के अंदर स्थित है - जहां दक्षिण कोरिया की 50 मिलियन की लगभग आधी आबादी रहती है।
उन्होंने कहा, "युद्ध के शुरुआती चरणों में (उत्तर कोरिया के) लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता रखने वाले तोपखानों और मिसाइल ठिकानों पर कब्ज़ा करना महत्वपूर्ण है।"
यू.एस. फोर्सेज कोरिया के कमांडर जनरल पॉल लाकेमेरा और यू.एस. आठवीं सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल क्रिस्टोफर लानेवे, कमांड के दौरे पर यून के साथ थे।
बता दें कि यह पहली बार है जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति ने 2019 में दो सेना कमांडों के विलय के बाद ग्राउंड ऑपरेशन कमांड की स्थापना के बाद से इसका दौरा किया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Aug 2024 9:02 PM IST