राष्ट्रीय: भोपाल में पकड़ी गई नेपाल से लाई गई 12.50 करोड़ की चरस, दो गिरफ्तार
भोपाल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस की क्राइम ब्राच ने एक बड़ी सफलता हासिल की। नेपाल से लाई जा रही चरस जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 36.18 किग्रा चरस बरामद की गई, जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 12.50 करोड़ रूपये आंकी गई है।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बाहरी तस्कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ चरस लेकर अयोध्या बाइपास के पास कोच फ्रैक्ट्री जंगल में बैठे हैं, जिन्हें किसी का इंतजार है, उनमें से एक व्यक्ति का नाम विजय शंकर यादव है। दूसरा व्यक्ति हरकेश चौधरी है। दोनों व्यक्ति बिहार के रहने वाले हैं, जिनके पास बैगों में चरस रखी है।
इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच के दल ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया और दोनों आरोपियों को बजरिया स्टेशन क्षेत्र में दबोचा। विजय शंकर यादव के कब्जे से 18 किलो 110 ग्राम तथा आरोपी हरकेश चैधरी के कब्जे से 18 किलो 70 ग्राम चरस बरामद किया गया।
इनके पास से दो मोबाइल मिले। बरामद चरस की अन्तराष्ट्रीय कीमत 12.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी मूलतः बिहार के निवासी हैं और नेपाल बॉर्डर से आने वाली चरस को गिरोह के माध्यम से भोपाल तक पहुंचाते थे।
--आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2024 7:15 PM IST