अंतरराष्ट्रीय: पाकिस्तान को मिली दूसरी महिला विदेश सचिव, आमना बलोच ने संभाला कार्यभार

पाकिस्तान को मिली दूसरी महिला विदेश सचिव, आमना बलोच ने संभाला कार्यभार
पाकिस्तान को बुधवार को दूसरी महिला विदेश सचिव मिल गईं। आमना बलूच शीर्ष राजनयिक पद का संभालने वाली हैं।

इस्लामाबाद, 11 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान को बुधवार को दूसरी महिला विदेश सचिव मिल गईं। आमना बलूच शीर्ष राजनयिक पद का संभालने वाली हैं।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा गया कि 33वीं विदेश सचिव बनकर वह साइरस सज्जाद काजी का स्थान लेंगी। सज्जाद ने सेवानिवृत्ति के बाद पद छोड़ दिया था। पाकिस्तान विदेश सेवा की ग्रेड-22 अधिकारी बलूच को पिछले सप्ताह विदेश सचिव नियुक्त किया गया था। वह इस पद पर नियुक्त होने वाली दूसरी महिला हैं। इससे पहले तहमीना जंजुआ 2017 से 2019 तक इस पद पर थीं।

इतिहास में स्नातकोत्तर 58 वर्षीय बलोच 1991 में विदेश सेवा में शामिल हुईं और इस्लामाबाद तथा विदेशों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। वह 2014 से 2017 तक चीन के चेंगदू में देश की महावाणिज्यदूत रह चुकी हैं और डेनमार्क तथा श्रीलंका में भी महावाणिज्यदूत रह चुकी हैं।

उन्होंने 2019 से 2023 तक मलेशिया में उच्चायुक्त के रूप में भी काम किया है और विदेश सचिव का पद संभालने से पहले 2023 तक यूरोपीय संघ, बेल्जियम और लक्जमबर्ग में राजदूत थीं।

बलूच ने प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव और विदेश मंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया है। उनकी शादी जुल्फिकार अली खान से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं।

उल्लेखनीय है कि 34 साल के राजनयिक करियर के बाद मंगलवार को पद से इस्तीफा देने वाले साइरस सज्जाद काजी ने अन्य प्रमुख पदों के अलावा नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में भी काम किया है।

-आईएएनएस

आरके/जीकेटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2024 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story