राजनीति: एनडीए गठबंधन का चरित्र मौलिक और स्वाभाविक बिहार भाजपा

एनडीए गठबंधन का चरित्र मौलिक और स्वाभाविक  बिहार भाजपा
बिहार भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का सर्वमान्य नेता चुने जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

पटना, 7 जून (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का सर्वमान्य नेता चुने जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में एनडीए के संसदीय दल और लोकसभा के नेता के तौर पर पीएम मोदी को तीसरी बार चुन लिया गया। देश ने बहुत उम्मीदों के साथ एनडीए सरकार को तीसरी बार मौका दिया है। हम मोदी जी के नेतृत्व में बिहार और देश के लिए विकास कार्य करेंगे।

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मां भारती और 140 करोड़ देशवासियों की सेवा का एकबार फिर संकल्प लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। पिछले 10 वर्षों में देश की सेवा कर उन्होंने भारत को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है, उससे देश के लोग गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। एनडीए मौलिक और स्वाभाविक है। इसमें शामिल दल एवं नेता, भाजपा की पहले की सरकारों का भी हिस्सा रहे हैं। विपक्षी दल कितना भी मंसूबा पाल ले, उनका धराशायी होना तय है। आज देश के 22 राज्यों में एनडीए एवं भाजपा की सरकार जनता की सेवा कर रही है और जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने का मोदी जी का संकल्प और सपना अगले पांच वर्षों में साकार होता दिखाई पड़ेगा। दुनिया के अधिकांश देशों के नेताओं ने मोदी जी को बधाई और शुभकामनाएं दी है। भारतीयों को अब विदेशों में आदर और सम्मान मिलता है। अंतराष्ट्रीय फलक पर “पंच” के रूप में भी भारत का डंका बजने लगा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए के सभी दलों के नेताओं ने जिस गर्मजोशी से पीएम मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है, वो सराहनीय है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jun 2024 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story