राजनीति: बिहार भाजपा 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' पर प्रत्येक मंडल में आयोजित करेगी योग शिविर
पटना, 20 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को भाजपा प्रत्येक मंडल में योग शिविर आयोजित करेगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी योग दिवस के मौके पर पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योगाभ्यास करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पार्टी प्रत्येक मंडल में कम से कम एक योग शिविर आयोजित करेगी। इस मौके पर योग प्रशिक्षकों एवं योग को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को सम्मानित भी किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, प्रेम कुमार पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योगाभ्यास करेंगे। इसके अलावा दीघा घाट योग शिविर में मंत्री रेणु देवी, सांसद रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया योग शिविर में शिरकत करेंगे।
जबकि, प्रदेश कार्यालय शिविर में प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया और मंत्री दिलीप जायसवाल योगाभ्यास करेंगे। बेतिया के महाराजा स्टेडियम में सांसद संजय जायसवाल और मंत्री जनक राम योगाभ्यास करेंगे। सार्वजनिक कार्यक्रम जैसे शिक्षण संस्थान, सामाजिक संस्थाओं इत्यादि द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी भाजपा के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Jun 2024 9:17 PM IST