राजनीति: 'जीएसटी दरों में सुधार से बिहार के लोगों को लाभ होगा', सीएम नीतीश कुमार ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद

जीएसटी दरों में सुधार से बिहार के लोगों को लाभ होगा, सीएम नीतीश कुमार ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएसटी सुधारों को बिहार के लोगों के लिए लाभकारी बताया है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जीएसटी सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है।

पटना, 22 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएसटी सुधारों को बिहार के लोगों के लिए लाभकारी बताया है। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जीएसटी सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में जीएसटी की नई दरें लागू हो रही हैं। अब जीएसटी के दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। जीएसटी की दरों में सुधार के लिए मैं बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।"

अपनी पोस्ट में नीतीश कुमार ने कहा, "इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा। आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी और जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा।"

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नई जीएसटी दरों के लागू होने से देश की जीडीपी बढ़ेगी और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिलेगी।

अपनी पोस्ट में नीतीश कुमार ने दोबारा पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जीएसटी सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद और आभार।"

जीएसटी सुधारों को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि यह बदलाव देश के गरीब, नियो मिडिल क्लास, महिलाओं, छात्रों, किसानों और युवाओं के जीवन में समृद्धि और सरलता लाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "नवरात्रि पर देशवासियों को नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफॉर्म्स की सौगात। अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) से आम नागरिक को बड़ी राहत मिलेगी। यह बदलाव देश के गरीब, नियो मिडिल क्लास, महिलाओं, छात्रों, किसानों और युवाओं के जीवन में समृद्धि और सरलता लाएगा।"

इससे पहले, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जीएसटी सुधार की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीएसटी कम करने का फैसला देश की अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम है, जिसका असर आज से ही दिखना शुरू हो गया है। इस फैसले से सबसे ज्यादा हमारे देश के एमएसएमई के लोग खुश हैं।"

उन्होंने कहा, "एमएसएमई के मंत्री होने के नाते मैं देश के सभी सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने हमारे एमएसएमई के लोगों की बातों को सुना और एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि सही मायने में अगर एमएसएमई का कोई शुभचिंतक है तो वे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story