लोकसभा चुनाव 2024: फिर एक बार मोदी सरकार चिराग पासवान
पटना, 4 जून (आईएएनएस)। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर अब तस्वीर साफ होती जा रही है। इस बीच एनडीए में शामिल लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और हाजीपुर से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान ने कहा कि 'फिर एक बार मोदी सरकार।'
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "फिर एक बार मोदी सरकार ! देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। देश को पुनः तीसरी बार एक मजबूत और सशक्त सरकार मिलने जा रही है।"
बिहार की 40 लोकसभा सीट में भाजपा ने 17, जदयू ने 16, लोजपा (रामविलास) ने 5 तथा जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं।
लोजपा (रामविलास) अपने कोटे की सभी पांचों सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। चिराग पासवान ने हाजीपुर से राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम पर 1.15 लाख से अधिक मतों से बढ़त बना ली है। लोजपा (रामविलास) की वैशाली से प्रत्याशी वीणा देवी 52 हजार, जमुई से अरुण भारती 86 हजार, समस्तीपुर से शांभवी 1.15 लाख तथा खगड़िया से राजेश वर्मा ने 65 हजार से अधिक मतों से बढ़त बना ली है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 5:06 PM IST