बिहार के चुनावी रण में फलते-फूलते नजर आएगी परिवारवाद की नई 'पौध'

बिहार के चुनावी रण में फलते-फूलते नजर आएगी परिवारवाद की नई पौध
आमतौर पर सभी दलों के नेता सार्वजनिक मंचों से लोकतंत्र में परिवारवाद के खिलाफ कसीदे पढ़ते नजर आते हैं, लेकिन चुनाव के दौरान जब टिकट देने की बारी आती है, तब कई क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं पर परिवारवाद भारी नजर आने लगता है। इस बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में भी परिवारवाद की नई पौध फलते-फूलते नजर आएगी।

पटना, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। आमतौर पर सभी दलों के नेता सार्वजनिक मंचों से लोकतंत्र में परिवारवाद के खिलाफ कसीदे पढ़ते नजर आते हैं, लेकिन चुनाव के दौरान जब टिकट देने की बारी आती है, तब कई क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं पर परिवारवाद भारी नजर आने लगता है। इस बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में भी परिवारवाद की नई पौध फलते-फूलते नजर आएगी।

ऐसा नहीं है कि कोई एक पार्टी इस मकड़जाल में फंसी हो; अब तक जारी विभिन्न पार्टियों के घोषित उम्मीदवारों पर नजर डाली जाए, तो कई ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्हें परिवार के कारण कार्यकर्ताओं के पहले तरजीह मिली है।

बिहार की नई पार्टी जन सुराज पार्टी भी इस परिवारवाद से अछूती नहीं है। पहली बार बिहार की सियासत में भाग्य आजमा रही जन सुराज ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह की पुत्री लता को चुनावी मैदान में उतार दिया है। नेताओं के पुत्र, पुत्रियां और पत्नियां भी इस चुनावी मैदान में खम ठोंकते नजर आने वाले हैं।

लोजपा (रामविलास) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के भांजे सीमांत मृणाल को इस चुनाव में गरखा से चुनावी मैदान में उतारा है तो भाजपा के पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह के पुत्र त्रिविक्रम सिंह भाजपा की टिकट पर औरंगाबाद से चुनावी रण में हैं।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा सासाराम से चुनावी मैदान में होंगी, जबकि राजद ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा साहेब को सीवान से टिकट दिया है। राजद ने संदेश की विधायक किरण देवी की जगह उनके पुत्र दीपू सिंह को सिंबल दिया है, जबकि भाजपा ने विधायक स्वर्णा सिंह के पति सुजीत सिंह को गौराबौराम से टिकट दिया है।

जदयू ने सांसद वीणा देवी की पुत्री कोमल सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि मीनापुर से पूर्व विधायक दिनेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Oct 2025 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story