राजनीति: केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने की श्री राम सेना को बम से उड़ाने की धमकी की जांच की मांग
हुबली, (कर्नाटक) 6 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ‘लव जिहाद’ के पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन खोलने पर श्री राम सेना को बम से उड़ाने की धमकी की जांच की मांग की है।
शनिवार को हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए जोशी ने कहा, “श्री राम सेना का फेसबुक अकाउंट बंद करना और बम से उड़ाने की धमकी देना गलत है। हिंसा सही नहीं होती। राज्य सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए।”
इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए श्री राम सेना के वरिष्ठ नेता गंगाधर कुलकर्णी ने कहा कि 29 मई को हेल्पलाइन खोलकर ‘लव जिहाद’ के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद बम से उड़ाने और जान से मारने की धमकी दी गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि सेना को पहले ही 170 से अधिक ऐसे कॉल आ चुके हैं।
कुलकर्णी ने आरोप लगाया कि दो दिनों से श्री राम सेना के सभी सदस्यों के फेसबुक अकाउंट और मुख्य पेज बंद कर दिए गए हैं।
कुलकर्णी ने कहा, "हमें नहीं पता कि यह जिहादियों ने किया है या सरकार ने। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे द्वारा लव जिहाद पर जागरूकता अभियान संचालित करने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है।"
कुलकर्णी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही फेसबुक अकाउंट को चालू नहीं किया गया, तो राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 July 2024 4:49 PM IST