राजनीति: महाराजा अग्रसेन की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

महाराजा अग्रसेन की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के सामाजिक न्याय, समानता, और एकता के आदर्शों को याद किया।

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने महाराजा अग्रसेन के सामाजिक न्याय, समानता, और एकता के आदर्शों को याद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "महाराजा अग्रसेन की जयंती पर उन्हें सादर नमन। उनका संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय और एकता का प्रतीक है। सद्भावना और आपसी भाईचारे का उनका संदेश देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।"

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी महाराजा अग्रसेन को युगपुरुष बताते हुए कहा, "युगपुरुष महाराजा अग्रसेन की पावन जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। 'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' के अपने पुनीत कार्यों के लिए आप युगों-युगों तक याद किए जाएंगे। आपके पवित्र विचार सर्वदा मानवता का कल्याण करते रहेंगे।"

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संदेश में महाराजा अग्रसेन के आदर्शों को विकसित भारत के निर्माण की आधारशिला बताया। उन्होंने कहा, "न्याय, समानता, परोपकार और सेवा के उनके आदर्श आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उनका दिशादर्शन अमृतकाल में हमारे विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य की आधारशिला है। आइए, उनके दिखाए रास्ते पर चलकर एक समरस और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लें।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजा अग्रसेन को समरसता और समता का शाश्वत शिल्पी करार देते हुए कहा, "समरसता और समता के शाश्वत शिल्पी, लोकमंगल और लोक-कल्याण के अमर अग्रदूत महाराजा अग्रसेन की पावन जयंती पर उन्हें नमन और आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। उनके समतामूलक विचार और समरस दृष्टि समाज के लिए आलोक-पुंज हैं। मानवता के प्रेरणा-पुरुष के रूप में वे सदैव स्मरणीय रहेंगे।"

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी महाराजा अग्रसेन के योगदान को याद किया। उन्होंने लिखा, "युग पुरुष महाराजा अग्रसेन जी की पावन जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। महाराजा अग्रसेन ने अपने आदर्श जीवन से समाज में समानता, बंधुत्व, अहिंसा और परोपकार की भावना को प्रबल किया।"

अपनी पोस्ट में रेखा गुप्ता ने कहा, "उनका जीवन दर्शन यह सिखाता है कि समाज की उन्नति तभी संभव है, जब हम सब एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनें। उनकी विरासत आज भी हम सभी को न्याय, समरसता और सहयोग के मार्ग पर चलते रहने की प्रेरणा देती है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Sept 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story