राष्ट्रीय: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर प्रमोद तिवारी बोले, अब इस सरकार में कोई दम नहीं

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए यह सवाल उठाया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति कमजोर होती जा रही है। मोदी सरकार की बातों में अब दम नहीं रहा, और इस सरकार की विश्वसनीयता भी घट चुकी है। खासकर, बांग्लादेश में रहने वाले हमारे अल्पसंख्यक हिंदू भाई-बहन इस विश्वसनीयता की कमी का खामियाजा भुगत रहे हैं। वहां हिंदू समुदाय पर अत्याचार हो रहे हैं, उनके व्यापार लूटे जा रहे हैं, और उनके मंदिरों को नष्ट किया जा रहा है। बांग्लादेश में देवताओं की मूर्तियां अपमानित की जा रही हैं और मंदिर तोड़े जा रहे हैं। दुर्गा पूजा जैसे पवित्र अवसर पर पंडाल तक नहीं लगाने दिए जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी क्यों साध रखी है। एक ओर देश की सरकार अपनी छाती को चौड़ा करने की बात करती है, दूसरी ओर हमारे अपने नागरिक, जो पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यक हैं, उनका जीवन संकट में पड़ा हुआ है। भारत ने बांग्लादेश को 1971 में समर्थन दिया था, और अब वह देश हमें आंखें दिखा रहा है, यह कैसे संभव हो सकता है?
उन्होंने कहा कि आखिर वो देश कैसे आंखें दिखा सकता है, जिसका जन्म ही भारत से हुआ। भूल गए 1971, भूल गए इंदिरा गांधी को, मोदी जी आप जाकर इंदिरा गांधी जी की समाधि पर उनसे प्रेरणा लीजिए।
उन्होंने कहा, “भारत के बाहर, अमेरिका, कनाडा, और यूरोपीय देशों में भी हिंदू समुदाय पर हमले हो रहे हैं, लेकिन फिर भी भारत सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। मोदी सरकार को इन मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देना और हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए कदम उठाना चाहिए।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2024 5:33 PM IST