शाजापुर कृषि उपज मंडी में मजदूर की मौत के बाद प्रदर्शन, 4 घंटे बाजार ठप

शाजापुर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक मजदूर की दर्दनाक मौत के बाद बुधवार सुबह श्रमिकों और मृतक के परिजनों ने मंडी का गेट बंद कर जमकर प्रदर्शन किया।
इस कारण मंडी में खरीद-बिक्री 4 घंटे तक ठप रही और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शन खत्म कराया।
मंगलवार रात करीब 11 बजे मंडी में काम के दौरान एक ट्रक के रिवर्स लेते समय मजदूर कमल पिता बसंतीलाल (उम्र 35 वर्ष) उसकी चपेट में आ गया। इस हादसे में कमल की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए अन्य मजदूरों और मृतकों के परिजन बुधवार सुबह 6 बजे मंडी पहुंचे और गेट बंद कर धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और मृतक के परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की। मृतक की तीन बेटियां हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिजनों ने चिंता जताई।
प्रदर्शनकारी मजदूरों ने मंडी में बेहतर सुविधाओं की मांग की। उन्होंने कहा कि रात 8 बजे के बाद मंडी में काम न कराया जाए, क्योंकि लगातार रात-दिन काम करने से उनके परिवार को समय नहीं मिल पाता। साथ ही, मंडी में पीने का पानी, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की कमी का मुद्दा भी उठाया।
प्रदर्शनकारी संजय राठौर ने पत्रकारों से कहा, "मंडी में गर्मी में पानी तक नहीं मिलता। हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हम रात 8 बजे के बाद काम नहीं करेंगे।"
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुबह 6 से 10 बजे तक चले प्रदर्शन के कारण मंडी में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और उनकी मांगों को सुना। काफी समझाने और चर्चा के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। प्रशासन ने मृतक के परिवार को मुआवजा और अन्य सहायता देने का आश्वासन दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 3:32 PM IST