व्यापार: बीते 2 वर्षों में भारत में आरईआईटी और इनविट में निवेश बढ़ा रिपोर्ट

बीते 2 वर्षों में भारत में आरईआईटी और इनविट में निवेश बढ़ा  रिपोर्ट
सार्वजनिक इनविट (इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) और आरईआईटी (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) की ट्रेड वॉल्यूम में बीते दो वर्षों में क्रमश: 128.23 प्रतिशत और 399.54 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह जानकारी सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई।

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। सार्वजनिक इनविट (इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) और आरईआईटी (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) की ट्रेड वॉल्यूम में बीते दो वर्षों में क्रमश: 128.23 प्रतिशत और 399.54 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह जानकारी सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई।

आईसीआरए एनालिटिक्स की रिपोर्ट में बताया गया कि यील्ड्स देने वाली परिसंपत्तियों में निवेशकों की बढ़ती रुचि के कारण पिछले दो वर्षों में सार्वजनिक रूप से कारोबार किए जाने वाले आरईआईटी और इनविट की वॉल्यूम में अच्छी वृद्धि हुई है।

आरईआईटी और इनविट ऐसे निवेश साधन हैं जो निवेशकों (व्यक्तिगत और संस्थागत) को स्वामित्व के बिना संपत्तियों या बुनियादी ढांचे की परिसंपत्तियों में प्रत्यक्ष निवेश करने की अनुमति देते हैं।

आईसीआरए एनालिटिक्स की हेड-नॉलेज सर्विसेज मधुबनी सेनगुप्ता ने कहा, "वित्त वर्ष 2024 में सार्वजनिक आरईआईटी के बाजार पूंजीकरण में 10 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि हुई है। यह मजबूत वृद्धि वाणिज्यिक रियल एस्टेट-समर्थित प्रतिभूतियों के लिए संस्थागत और खुदरा निवेशकों की नई रुचि को दिखाती है, जिसे कार्यालय की मांग में तेजी और मजबूत रेंटल यील्ड से समर्थन मिला है।"

सार्वजनिक इनविट की ट्रेड वैल्यू में पिछले दो वर्षों में 115.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि इस दौरान सार्वजनिक आरईआईटी की भी ट्रेड वैल्यू में रिकॉर्ड 177.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सार्वजनिक इनविट का ट्रेड वॉल्यूम, जो वित्त वर्ष 23 में 2,735 लाख यूनिट था, वित्त वर्ष 25 में बढ़कर 6,242 लाख यूनिट हो गया।

रिपोर्ट में बताया गया कि सालाना आधार पर इनविट के ट्रेड वॉल्यूम में 20.52 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 5,179 यूनिट था।

वित्त वर्ष 2023 में सार्वजनिक आरईआईटी की ट्रेड वॉल्यूम 3,273 लाख यूनिट से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 16,350 लाख यूनिट हो गई है। इसकी ट्रे़ड वॉल्यूम में सालाना आधार पर 230.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। यह वित्त वर्ष 2024 में 4,953 लाख यूनिट थी।

सार्वजनिक इनविट की ट्रेड वैल्यू वित्त वर्ष 2025 में 6,121 करोड़ रुपए रही, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 2,840 करोड़ रुपए थी, जबकि आरईआईटी की ट्रेड वैल्यू वित्त वर्ष 2025 में 31,206 करोड़ रुपए रही है, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 11,234 करोड़ रुपए थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story