राष्ट्रीय: पंजाब बाढ़ संकट राधा स्वामी डेरा ब्यास ने शुरू किया राहत अभियान, बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने संभाला मोर्चा

चंडीगढ़, 10 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब में बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राधा स्वामी डेरा ब्यास लगातार राहत कार्यों में जुटा है।
बुधवार को डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जालंधर के रहमतपुर स्थित सत्संग भवन-3 का दौरा किया, जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी मात्रा में राहत सामग्री तैयार की जा रही है। बाबा ने खुद पैकिंग की व्यवस्था देखी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जरूरतों पर चर्चा की।
सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग संगत बाबा के दर्शन के लिए रहमतपुर सत्संग भवन पहुंच रहे थे। डेरा सेवादारों ने ट्रैफिक और अंदरूनी व्यवस्था संभाली, जबकि पुलिस ने सुरक्षा और यातायात के लिए कड़े इंतजाम किए। जालंधर में दर्शन के बाद बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों शाहकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना हुए। उन्होंने वादा किया कि हालात का जायजा लेने के बाद जरूरतमंद परिवारों को सहायता सामग्री दी जाएगी।
बीते रविवार को डेरा ब्यास में सत्संग के दौरान भी बाबा ने संगत से अपील की थी कि वे इस मुश्किल वक्त में पंजाब के भाइयों-बहनों की सेवा के लिए आगे आएं और जरूरत पड़ने पर बिना किसी स्वार्थ के मदद करें। डेरा की ओर से राहत सामग्री में खाने-पीने का सामान, कपड़े और दवाइयां शामिल हैं, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में पहुंचाई जा रही हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ ने कई गांवों को तबाह कर दिया है और लोग बेसहारा हो गए हैं। डेरा की यह पहल उनके लिए बड़ी राहत बन रही है। प्रशासन ने भी डेरा के प्रयासों की तारीफ की और कहा कि इस तरह के सामुदायिक सहयोग से राहत कार्य तेज होंगे। बाबा ने प्रभावितों से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि डेरा हर संभव मदद के लिए तैयार है।
पंजाब में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने कई जिंदगियां प्रभावित की हैं। डेरा ब्यास की ओर से चलाया जा रहा यह अभियान न सिर्फ राहत दे रहा है, बल्कि लोगों में उम्मीद भी जगा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Sept 2025 6:35 PM IST