अपराध: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और कैश बरामद

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और कैश बरामद
पंजाब पुलिस युवाओं को नशे की गिरफ्त से आजाद करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। राज्य में नशे के खिलाफ कार्रवाई को लगभग छह महीने हो चुके हैं। इस कार्रवाई के दौरान 20 किलो अफीम जब्त किया गया तो कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस पूरी कार्रवाई के बारे में पंजाब डीजीपी शशि प्रभा द्विवेदी ने पूरी जानकारी दी।

अमृतसर, 12 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस युवाओं को नशे की गिरफ्त से आजाद करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। राज्य में नशे के खिलाफ कार्रवाई को लगभग छह महीने हो चुके हैं। इस कार्रवाई के दौरान 20 किलो अफीम जब्त किया गया तो कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस पूरी कार्रवाई के बारे में पंजाब डीजीपी शशि प्रभा द्विवेदी ने पूरी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पंजाब में नशे के खिलाफ अमृतसर पुलिस ने कई बड़ी सफलता हासिल की हैं। कार्रवाई के तहत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि जिन लोगों को हमने गिरफ्तार किया है, उनसे मिली जानकारी के आधार पर हमें आने वाले दिनों में बड़ी सफलता मिल सकती है।

डीजीपी ने बताया कि हमें यह जानकारी मिली थी कि यहां पर तीन लोग नशे की आपूर्ति करने आए हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हमें पूरी उम्मीद है कि इन लोगों से हमें जो भी जानकारी मिलेगी, वो हमारे लिए आने वाली कार्रवाई में उपयोगी साबित होगी।

उन्होंने पंजाब में नशे को फैलाने वाले लोगों को कड़ा संदेश भी दिया और कहा कि अब ऐसे सभी लोग संभल जाएं। इन लोगों को पंजाब को जितना बर्बाद करना था, कर लिया है, लेकिन अब हम ऐसा नहीं होने देंगे।

अब इन लोगों को पंजाब के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। हम कुल मिलाकर यह बात जानते हैं कि ये लोग पंजाब के भविष्य के लिहाज से किसी भी सूरत में उचित नहीं है। निसंदेह ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पुलिस बिल्कुल चौकस है। ऐसे लोग जहां कहीं भी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। न सिर्फ हमने ड्रग्स जब्त किए हैं, बल्कि कई हथियार भी बरामद किए हैं।

हमने इस कार्रवाई के दौरान कुल ढाई करोड़ रुपए भी बरामद किया। इसके अलावा हमने ड्रग्स मनी से बनाई गई इमारतों को भी ध्वस्त किया है। इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करेंगे, हम उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे।

डीजीपी ने बताया कि नशीले पदार्थ की आपूर्ति पाकिस्तान से होती है। निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है, लेकिन हमारी कार्रवाई इसी तरह से जारी रहेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story