राजनीति: सपा नेता रईस शेख का निशिकांत दुबे पर आरोप, 'मराठी भाषा विवाद को बना रहे चुनावी मुद्दा'

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक रईस शेख ने सोमवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के मराठी भाषा पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहते हैं।
निशिकांत दुबे के बयान पर पलटवार करते हुए रईस शेख ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की नीति है कि हर चीज को धर्म पर लेकर जाना होता है। निशिकांत दुबे इसको चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है।"
सपा नेता ने कहा, "क्षेत्रीय भाषा का एक अपना महत्व होता है। इसलिए हर किसी को सीखनी चाहिए, जो यहां पर रहना चाहते हैं। भाषा का उपयोग विकास के लिए होना चाहिए, लोगों को बांटने के लिए नहीं। समाजवादी पार्टी सभी भाषा का सम्मान करती है।"
उन्होंने कहा, "हमारा शहर (मुंबई) मल्टीलिंगुअल और डायवर्स है। पूरे विश्व से लोग आते हैं अब तो हमारे बच्चे कोरियन सीख रहे हैं। इसी सरकार ने जर्मन भाषा सीखने के लिए एक नया जरिया निकाला। तो भाषा का उपयोग विकास के लिए होना चाहिए, लोगों को बांटने के लिए नही।"
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में मराठी भाषा विवाद को लेकर सियासी हलचल तेज है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान को लेकर पक्ष-विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी जारी है।
निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, "हिंदी भाषी लोगों को मुंबई में मारने वाले, यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ। अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है? कौन कुत्ता, कौन शेर खुद ही फैसला कर लो।"
शेख ने कहा कि देशी ऐसी किसी भी विचारधारा को स्वीकार नहीं करता है। यह देश धर्मनिरपेक्ष है और धर्मनिरपेक्ष रहेगा।
ब्रिक्स सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी के दिए बयान पर रईस शेख ने कहा, "प्रधानमंत्री के बयान का हम समर्थन करते हैं। पर मैं पूछ रहा हूं कि क्यों पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई रोकी गई।"
आशीष शेलार के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, "वे हमारे सीनियर साथी हैं। उनको विश्वास दिलाना चाहिए की मुंबई में आप सुरक्षित हैं और आपकी सुरक्षा की जाएगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2025 6:20 PM IST