राजस्थान अवैध खनन पर करौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक और भारी मशीनरी जब्त

जयपुर, 24 सितंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के करौली जिले में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में बजरी, विस्फोटक सामग्री और खनन में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी जब्त की गई। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम के पर्यवेक्षण में, सर्किल अधिकारियों कान्हैयालाल, अनुज शुभम और मीना मीना की देखरेख में की गई। करौली पुलिस, जिला प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सापोटरा थाना क्षेत्र के कंठड़ा हाड़ौती गांव में छापा मारा।
टीम ने बनास नदी से अवैध रूप से निकाली गई करीब 2,790 टन बजरी (लगभग 700 ट्रॉली) जब्त की। यह स्टॉक करौली–सवाई माधोपुर बॉर्डर (खंडार) के पास नदी किनारे रखा हुआ था। इसी दौरान लंगरा थाना पुलिस ने खनन में उपयोग होने वाले विस्फोटक भी बरामद किए।
बरामदगी में 47 राजजैल-90 हाई-एक्सप्लोसिव रॉड (क्लास-2), 925 फीट डेटोनेटर वायर, एक मैसी ट्रैक्टर, एक कंप्रेसर मशीन और लोहे के औजार जैसे ड्रिल, हथौड़े और छैनी शामिल हैं। वहीं, कंकेटियापुरा गांव के पास हुई दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने दो हाइड्रा मशीन और एक कंप्रेसर मशीन जब्त की।
पुलिस की मौजूदगी देखते ही खनन में शामिल मजदूर उपकरण छोड़कर नजदीकी जंगल की ओर भाग गए। अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अवैध पत्थर खनन से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कोतवाली पुलिस ने बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत मसालपुर निवासी विष्णु पुत्र सोनू कश्यप को पकड़ा। वहीं, मामाचरी थाना पुलिस ने 39 वर्षीय बानी सिंह गुर्जर पुत्र जगन्नाथ निवासी मामाचरी को महोली शराब दुकान के पास अवैध ‘चेजा पत्थर’ से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ गिरफ्तार किया।
संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और माफिया को खत्म करने के लिए और सख्त निगरानी एवं समन्वित कार्रवाई की जाएगी।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 11:34 PM IST