राष्ट्रीय: जीएसटी स्लैब में कटौती से सस्ते होंगे कृषि उपकरण रमेश भाई पटेल

गांधीनगर, 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय किसान संघ के प्रमुख रमेश भाई पटेल ने केंद्र सरकार की तरफ से जीएसटी स्लैब में कटौती के फैसले की तारीफ की। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इससे कृषि उपकरणों की लागत कम हो जाएगी, जिससे हमारे किसान भाइयों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय किसान संघ ने दिल्ली में आंदोलन किया था। इसमें हमारी कई मांगें शामिल थीं। इसमें से एक मांग कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर को कम करना भी शामिल था।
भारतीय किसान संघ के प्रमुख रमेश भाई पटेल ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में कटौती करके हमारी इस मांग को पूरा किया है। निश्चित तौर पर हमारे किसान भाइयों को आर्थिक मोर्चे पर इससे फायदा पहुंचेगा।
रमेश भाई पटेल ने कहा कि पहले ट्रैक्टर पर 18 और 12 फीसदी जीएसटी स्लैब देना होता था, लेकिन, अब इसे केंद्र सरकार ने पांच फीसदी कर दिया है। इससे निश्चित तौर पर किसानों को फायदा पहुंचेगा। पहले ट्रैक्टर में 45 हजार सब्सिडी मिलती थी। अब इस सब्सिडी की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया।
इसके बाद अब जीएसटी की दरों में कटौती की गई है। इससे निश्चित तौर पर हमारे किसान भाइयों को फायदा पहुंचेगा। पहले सब्सिडी की राशि में जीएसटी की ऊंची दरों की वजह से कटौती हो जाती थी। इसके अलावा सरकार ने दवाइयों पर भी जीएसटी की दरों में कटौती करने का फैसला किया है।
इसके अलावा, उन्होंने किसान भाइयों से अपील की है कि वे रासायनिक खेती करें। उन्होंने विश्वास जताया कि ऐसा किए जाने से हम जीएसटी के जंजाल से बाहर आ जाएंगे और हमें आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में किसान भाई इस दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Sept 2025 2:42 PM IST