राजनीति: रामजीलाल सुमन का योगी-मोदी पर गंभीर आरोप, गौ संरक्षण पर उठाए सवाल

रामजीलाल सुमन का योगी-मोदी पर गंभीर आरोप, गौ संरक्षण पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने केंद्र सरकार पर गौ संरक्षण के नाम पर ढोंग करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि मोदी सरकार के पिछले 11 साल में बीफ का व्यापार तेजी से बढ़ा है, जिसके पीछे सरकार का समर्थन है।

आगरा, 7 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने केंद्र सरकार पर गौ संरक्षण के नाम पर ढोंग करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि मोदी सरकार के पिछले 11 साल में बीफ का व्यापार तेजी से बढ़ा है, जिसके पीछे सरकार का समर्थन है।

रामजीलाल सुमन ने कहा, "भारत अब बीफ निर्यात में दुनिया में दूसरे नंबर पर है, ब्राजील के बाद। हमने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है।"

उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि देश में 74 बूचड़खाने हैं, जिनमें से नौ बड़े बूचड़खानों का संचालन कथित तौर पर हिंदू कारोबारियों द्वारा किया जा रहा है, जो भाजपा और आरएसएस के करीबी हैं। उन्होंने दावा किया कि इलेक्शन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार 2014 में इन कंपनियों ने भाजपा को दो करोड़ से 50 करोड़ रुपए का चंदा दिया था, जो 2024 तक बढ़कर 550 करोड़ रुपए हो गया। जिनसे चंदा लिया जाता है, उनके हितों का ख्याल रखा जाता है।

उन्होंने अमेरिका के कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2024 में भारत का बीफ निर्यात बढ़ा है तथा 2025 में यह और बढ़ेगा। उन्होंने भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय पर इस कारोबार को बढ़ावा देने के लिए विशेष अनुदान देने का आरोप लगाया।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में गौशालाओं की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, "गायों को बचाने के लिए प्रति पशु केवल 50 रुपए खर्च किए जाते हैं, जो पहले 30 रुपए थे। इतने में गाय का पेट कैसे भरेगा? हजारों गायें रोज मर रही हैं, जिन्हें गड्ढों में दफना दिया जाता है, ताकि सही आंकड़े सामने न आएं।"

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से गाय के नाम का राग अलापती रहती है, लेकिन सच्चाई यह है कि इन लोगों ने कभी-भी गाय पर ध्यान नहीं दिया है। मुझे लगता है कि देशवासियों को इनका असली चेहरा देखना चाहिए। देश के लोगों को पता होना चाहिए कि ये लोग कैसे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2025 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story