टेलीविजन: 'छोरियां चली गांव' पर रणविजय सिंह ने कहा, 'मीका सिंह हर गाने में जादू भर देते हैं'

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। नए शो 'छोरियां चली गांव' के मेकर्स ने मीका सिंह और रणविजय सिंह के साथ नया म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया। इस बीच अपने अनुभव को साझा करते हुए रणविजय ने कहा कि मीका सिंह जब भी कोई गाना गाते हैं, तो उसमें एक अलग ही जादू होता है।
इस गाने को भरत और हरिदत्त ने मिलकर बनाया है। यह गाना शो की ऊर्जा और बागी अंदाज को शानदार तरीके से दिखाता है। यह गाना खास इसलिए भी है, क्योंकि इसमें मीका सिंह और रणविजय सिंह ने लगभग 20 साल बाद किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है।
रणविजय ने कहा, "मैं पहली बार मीका पाजी से 2003 में दिल्ली में मिला था और तब भी उनकी ऊर्जा और अंदाज लाजवाब था। 'छोरियां चली गांव' के टाइटल गाने पर उनके साथ काम करना काफी मजेदार रहा। मीका हर गाने में एक जादू लेकर आते हैं और इतने सालों बाद उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव था।"
रणविजय ने कहा कि यह गाना बहुत ही आसान और दिलचस्प है, जिसे सुनते ही यह लोगों की जुबान पर आ जाएगा।
उन्होंने कहा, "मुझे सबसे ज्यादा पसंद यह है कि यह गाना शो की असली भावना को बहुत खूबसूरती से दिखाता है। इसका संगीत, माहौल और अंदाज, शो की कहानी और संदेश से पूरी तरह जुड़े हैं। मुझे सच में लगता है कि यह म्यूजिक शो की एक खास पहचान बन जाएगा। अभी भी यह धुन मेरे दिमाग में घूम रही है। यह यादगार और मजेदार है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह गाना बहुत पसंद आएगा।"
मीका ने गाने को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "जब मैंने पहली बार 'छोरियां चली गांव' के टाइटल गाने का आइडिया सुना, तो मुझे पता था कि यह गाना कुछ खास बन सकता है। इसकी धुन बहुत जबरदस्त है, इसमें एक असली देसी जोश है, जो मेरे गाने के अंदाज से बिल्कुल मेल खाता है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे सुनकर आपके पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं और आप हर बीट को महसूस करते हैं।"
'छोरियां चली गांव' एक नया नॉन-फिक्शन शो है, जिसमें 11 शहर की महिलाएं आरामदायक जीवन को छोड़कर गांव में जाएंगी और वहां की कठिन चुनौतियों का सामना करेंगी।
यह शो जल्द ही जीटीवी पर प्रसारित होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 July 2025 6:29 PM IST