राष्ट्रीय: फर्जी फर्म मामले में सिरसा में ईडी की कार्रवाई, कई आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी

फर्जी फर्म मामले में सिरसा में ईडी की कार्रवाई, कई आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी
सिरसा में फर्जी फर्म बनाकर सरकार को करोड़ों रुपयों की चपत लगाने के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने मंगलवार को आधा दर्जन लोगों के घरों और दुकानों पर छापेमारी की।

सिरसा, 9 जुलाई (आईएएनएस)। सिरसा में फर्जी फर्म बनाकर सरकार को करोड़ों रुपयों की चपत लगाने के मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने मंगलवार को आधा दर्जन लोगों के घरों और दुकानों पर छापेमारी की।

ईडी ने फर्जी फर्म मामले के किंग पदम बंसल, महेश बंसल, वीरेंद्र गुप्ता समेत कई अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम मंगलवार सुबह करीब चार बजे सिरसा पहुंची। करीब 40 गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे ईडी के अधिकारियों की सात टीमों ने एक साथ पदम बंसल, महेश बंसल,वीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से ईडी के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे।

ईडी की टीम ने सिरसा में पदम बंसल के घर पर छापेमारी की रेड। ईडी की इस कार्रवाई के दौरान पदम बंसल और उनका परिवार घर पर ही था। रेड के दौरान न तो किसी को घर के अंदर जाने दिया और न ही किसी को घर से बाहर जाने दिया। इसी बीच पदम बंसल की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई, उन्हें घबराहट होने लगी। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस घर ले जाया गया।

पदम बंसल के घर के अलावा ईडी ने आरोपियों के अनाज मंडी स्थित प्रतिष्ठान, जनता भवन रोड, अग्रसेन कॉलोनी, नंदन वाटिका, हुडा सेक्टर सिरसा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी छापेमारी की। रेड को लेकर ईडी के अधिकारियों ने मीडिया से कोई बात नहीं की।

बता दें कि फर्जी फर्म मामले में पदम बंसल, महेश बंसल समेत कई अन्य आरोपी जेल की हवा खा चुके हैं। पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है, जांच में अभी तक कई आरोपियों के नाम सामने आए हैं। ईडी की टीम इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों के पास इतनी संपत्ति कहां से आई। क्या आरोपियों ने पूरी संपत्ति फर्जी फर्म बनाकर ही बनाई है या फिर उनके आय का कोई अन्य स्रोत भी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 July 2024 4:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story